Azamgarh

Apr 18 2024, 17:40

आजमगढ़:-शार्ट सर्किट से आग लगने से 3 बीघा गेंहू का भूषा जलकर राख

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के आलमपुर गांव में शार्ट सर्किट से आग लगबे के कारण खेत मे रखा भूषा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। जिससे और बड़ी घटना होने से बच गयी।

आलमपुर निवासी इम्तियाज अहमद , इश्तिखार और अबुल कलाम द्वारा मड़ाई के बाद खेत मे भूषा रखा गया था। गुरुवार को बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लग गयी। आग लगने से खेत मे रखा 3 बीघा गेंहू का भूषा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी ढंग से आग को बुझाया गया। बगल के खेत में हार्वेस्टर से काटकर पड़े गेंहू के भूषा बनवाने के लिए रखे डाँठ में शार्टसर्किट से आग लग गयी । जिससे आलमपुर निवासी इम्तियाज अहमद , इश्तिखार और अबुल कलाम का खेत मे मड़ाई करके पशुओं के लिए रखा भूषा जल गया ।

आग की लपट देख ग्रामीण ने किसी ढंग से पहुँचकर आग को काबू पाया गया। शिकायत के बाद भी मौके पर अग्निशमन से लेकर तहसील के कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचा। अगलगी की घटनाओं में अधिकारियों की उदासीनता से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आये दिन कहीं न कहीं अगलगी की घटनाएं हो रही हैं।

Azamgarh

Apr 18 2024, 17:38

आजमगढ़:-अज्ञात बदमाशो ने कप्तानगंज पुलिस को दी खुली चुनौती

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर( आजमगढ़)। कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी तेज प्रकाश यादव पुत्र संतराम यादव निवासी कठौरा अपनी बाईक से डीजल लेने रानीपुर पेट्रोल पंप पर गए हुए थे। वापस आते समय गांव के पास दो अज्ञात बदमाश लोगों ने बाइक को रोककर लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। और बाइक ग्लैमर व उस पर रखा 15 लीटर डीजल लेकर भाग गए।

इस संबंध में पीड़ित तेज प्रकाश यादव ने कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी है लेकिन पुलिस बदमाशो को पकड़ने में नाकामयाब रही है। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं। वही अपराधियों के हौशले बुलंद हैं। कप्तानगंज पुलिस आखिर क्यों नहीं अपराधियों का पता लगा पा रही है। किसान अपने घर के पास पहुंच चुका था लेकिन तब तक बदमाशो द्वारा हमला कर बाइक को छीन लिया जाता है।

किसान को मारा पीटा भी जाता है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

Azamgarh

Apr 18 2024, 17:23

प्रभु श्रीराम की प्रेरणा से मंदिर का जीर्णोधार हुआ संभव : हेमंत कुमार राय

निजामाबाद (आजमगढ़ ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुस्लिम पट्टी गांव में तमसा नदी के तट पर बने प्राचीन राम जानकी मंदिर के जीर्णोधार उपरांत गुरुवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हवन पूजन के साथ समापन हुआ। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच बैदिक मंत्रों से दिशाएं गूंज उठी।

मंदिर के जीर्णोधार कर्ता सह समारोह के संयोजक हेमंत कुमार राय, संगीता राय और श्रेया राय की उपस्तिथि में यज्ञाचार्य पंडित अभिषेक उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करवाया गया। श्रीराम जानकी मंदिर के महंत श्री शीतला दास के सानिध्य में पिछले 9 दिनों से मंदिर परिसर में चल रहे शत चंडी यज्ञ में प्रतिदिन गर्गाचार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा राम कथा और रात में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रास लीला और भंडारा आकर्षण का केंद्र रहा। जहां क्षेत्र ही नहीं सुदूर क्षेत्र के लोगों की भी सहभागिता इस महायज्ञ में दिखी। 

गुरुवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विशाल भंडारा एवं संध्या में श्रेया एंटरटेनमेंट के सौजन्य से भक्तिमय देवी जागरण का आयोजन किया गया है। भक्तिमय जागरण में गायिका ज्योति सिंह और अंशिका सिंह की भक्तिमय प्रस्तुति गीत प्रस्तुत करेंगी ।

 इस मौके बॉलीवुड के गीतकार पंछी जालोनवी, संगीतकार विष्णु नारायण, अभिनेत्री रुबीना अख्तर, अभिनेत्री संजना मिश्रा के हाथों श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी भक्ति गीत जय श्री राम गुंजेगा, श्री राम जानकी, जय सिया राम, तेरे दर का पुजारी जगदम्बे और जयकारा मईया शेरावाली का की लॉन्चिंग की जायेगी।

इस मौके पर मंदिर के जीर्णोधार कर्ता और कार्यक्रम के संयोजक श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हेमंत कुमार राय ने बताया की ऐसी मान्यता है की जब प्रभु श्रीराम और माता जानकी शादी के बाद अयोध्या लौट रहे तो उनका पहला पड़ाव यहीं पर था। 

उन्होंने बताया की करीब 1 साल पहले मैं जब यहां आया तो यह प्राचीन मंदिर काफी जर्जर स्तिथि में थी। प्रभु श्रीराम की कृपा से मंदिर जीर्णोधार की प्रेरणा मिली, और आज मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो रहा है। उन्होंने बताया की 9 अप्रैल से हीं श्रेया फाउंडेशन के अध्यक्ष संगीता राय और और उपाध्यक्ष श्रेया राय की अगुआई में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधि विधान से पूजा पाठ, राम कथा, शत चंडी यज्ञ और भंडारे का कार्यक्रम चल रहा है। सारा कार्यक्रम श्रेया फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।

इस मौके पर आस्था पाण्डेय, शालिनी त्रिपाठी, मुमताज अहमद, आलोक वर्मा, गौरव यादव, बिक्रम चक्रवर्ती, डी तात्या, पी महेश्वर, जमील अहमद, विशाल सरोज, ए के तिवारी, ब्रजेश कुमार, राजेश सिंह, अवधेश कुमार, नमित सिंह, कुलदीप सिंह, बीरेंद्र दुबे, नाना जी घंटा, मंजीत सिंह, विवेक यादव बबन डे इत्यादि मौजूद थे।

Azamgarh

Apr 18 2024, 11:21

आजमगढ़:शाहजहांपुर के युवक ने अहरौला में फांसी लगाकर की आत्महत्या

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के अतरडीहा में ओंगरी नदी के किनारे युवक ने शुक्रवार को सुबह एक जंगली पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक के आत्महत्या लगाने की खबर सुनकर लोगों सनसनी फैल गयी । अहरौला पुलिस ने पहुँचकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है ।

मृतक अर्जुन जाटव 28 वर्ष पुत्र राम मिलन जाटव ग्राम चंदौना ,थाना जलालपुर ,जिला शाहजहांपुर का निवासी है । मृत युवक अहरौला थाना के अतरडीहा में पानी की टँकी पर मजदूरी का काम करता था । अतरडीहा में ओंगरी नदी के किनारे युवक अर्जुन जाटव ने एक जंगली पेड़ में गमछा लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक की शादी हो गयी है ।

आत्महत्या की सूचना थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे एवं फॉरेन्सिक टीम ने पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गई । पुलिस ने शव को पेड़ नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गयी है । थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है । उनके पहुँचने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Azamgarh

Apr 17 2024, 19:15

मुस्लिमपट्टी गांव में चल रही यज्ञ में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

के एम उपाध्याय , निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ब्लाक तहबरपुर में पड़ने वाले ग्राम मुस्लिम पट्टी सेमरी मेंआस्था का केंद्र रहा प्राचीन राम जानकी मंदिर जिसका जीणोर्धार श्रेया ग्रुप के चेयर मैन हेमन्त कुमार राय ने किया । भव्य राम जानकी मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जीणोर्धार के बाद   मंदिर परिसर में चल रही शत चंडी महायज्ञ का जहां नवरात्रि के आखिरी दिन विधि-विधान से समापन किया गया। कथावाचक गगार्चार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा रामचरित मानस की कथाओं से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। पुरा पंडाल राम कथा में लीन रहा ।  

राम कथा के श्रवण पान से ही दुनिया में में सुख शांति रही रहेगी।राम के आदर्शों पर चलकर देश को नई दिशा मिल सकता है। यज्ञ में 18 अप्रैल को मंदिर की जीणोर्धार कर्ता हेमन्त कुमार राय ,संगीता राय और संगीत क्षेत्र की जानी मानी गायिका ज्योति सिंह और अंशिका सिंह भाग ले रही । जो 18 अप्रैल की शाम श्रेया ग्रुप के चेयर मैन हेमन्त कुमार राय की अध्यक्षता में दो नई भक्ति गीत रिलीज करेगी। क्षेत्र के इस विशाल आयोजन में यह क्षेत्र के लिए पहला मौका होगा ।

जब किसी विशाल मंदिर के भव्य जीणोर्धार के बाद ब्रिदाबन से आए रास लीला और गगार्चार्य पंडित राकेश शुक्ला द्वारा राम कथा और अंत में विशाल भंडारे के बाद भक्तिमई गीतों से लोगो को आनंदित होने का मौका मिलेगा। मंदिर के महंत शीतला दास और यज्ञाचार्य पंडित अभिषेक उपाध्याय ने क्षेत्र की इस भक्तिमई स्थली राम जानकी मंदिर परिसर में 18 अप्रैल के विशाल भंडारे और शाम को मुख्य यजमान हेमंत कुमार राय द्वारा आयोजित एक भव्य संगीत मई भक्ति गीतों के रिलीज के अवसर पर भाग लेने को लोगो से अपील किया है।

Azamgarh

Apr 17 2024, 19:01

आजमगढ़: बेरोजगारी का असली कारण जनसंख्या नहीं पूंजीवादी व्यवस्था

के एम उपाध्याय , निजामाबाद ( आजमगढ़) । बुधवार को जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के खिलाफ अपनी जमीन मकान बचाने के लिए 551वें दिन भी धरना जारी रहा।

धरने में आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में नारे लगाए।

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से पत्रकार संतोष कुशवाहा द्वारा जब बेरोजगारी पर सवाल पूछा गया तो इनका जवाब रहा कि ' जनता जनसंख्या बढ़ा रही है तो बेरोजगारी बढ़ रही है ।उसे रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं सरकार कर रही है और जब नियम कानून लेकर आना चाहते हैं कि कम बच्चा पैदा करें यानी दो ही बच्चा पैदा करो तो बेरोजगार जनता और बेरोजगार पैदा क्यों कर रही है ? खुद अपना पेट पालना नहीं हो रहा है तो जनता आठ आठ बेरोजगार क्यों पैदा कर रही है?मोदी जी ने तो रोक दिया है एक भी बच्चा क्या मोदी योगी जी पैदा किया? योगी मोदी तो बेरोजगारी रोक दिए तो बेरोजगारी कौन बढ़ा रहा है?

बेरोजगारी पर ऊल-जुलूल ,अनर्गल ,घटिया जवाब देने वाले पूर्व सांसद के बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग संज्ञान क्यों नहीं लेता यह अलग विषय है । लेकिन हम दो हमारे दो की बात आज से नहीं कई सालों से है। निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे अभिनेता खुद अपने गिरेबान में क्या झांकेंगे क्योंकि इन सभी के दो से ज्यादा बच्चे हैं और कई मामले में तो यह आया की बच्चियों ही हो रही थी पुत्र मोह में आकर बार-बार बच्चा पैदा किये और इसलिए इनके दो से ज्यादा बच्चे हुए। ऐसे लोगों को तो बिल्कुल भी शोभा नहीं देता ।जनसंख्या वृद्धि पर बात करने के बजाय बेरोजगारी का जवाब देना चाहिए लेकिन बेरोजगारी पर इनके पास जवाब नहीं है। जिस भारतीय समाज में बच्चों का जन्म लेना शुभ माना जाता है , जश्न मनाया जाता है वहां निरहुआ का बयान निहायत ही घटिया और संवेदनहीन है। ऊपर से यह कहना कि मोदी-योगी तो बच्चा पैदा नहीं कर रहे है ,मानो कि बच्चा पैदा करना बहुत ही गुनाह है। ऐसी बातें करने से बाज आना चाहिए।

यदि बेरोजगारी का कारण जनसंख्या होती तो उन देशों में जहां जनसंख्या नहीं बढ़ रही है बल्कि घट रही है वहां बेरोजगारी नहीं बढ़नी चाहिए ।ओ.इ.सी.डी. संगठन में शामिल 23 विकसित देशों में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है जबकि इन देशों की जनसंख्या या तो स्थिर है या घट रही है। फ्रांस में जनसंख्या इस तरह से घट रही है कि वहां की सरकार ने एक से अधिक बच्चा पैदा करने पर इनाम रखा है, परंतु वहां भी बेरोजगारी बढ़ रही है। निरहुआ ! जिस देश में बेरोजगारों की संख्या बाल मजदूरों की संख्या के लगभग बराबर है ऐसे देश में बेरोजगारी का कारण जनसंख्या को बताना देशवासियों के साथ क्रूर धोखाधड़ी करना है। देश के धोखेबाज तथा कथित राजनेता राष्ट्र की भावी पीढ़ी के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ खिलवाड़ करते हुए अडानी-अंबानी जैसे रक्त पिपासु ,मुनाफाखोर कॉरपोरेट या पूंजीवादी घरानों की सेवा कर रहे हैं ।उन्हें सीधे साफ शब्दों में बताने में शर्म आती है कि बेरोजगारी का असली कारण है- पूंजीवादी व्यवस्था।

वक्ताओं में रामनयन यादव ,दुखहरन राम, राजेश आजाद,सूबेदार यादव, टेकई राम, हरिहर प्रेम ,नारायण राहुल, अजीत , निर्मल,फिरोज ,फूलमती ,सुशीला , सुनीता आदि ने संबोधन किया। अध्यक्षता फूलमती और संचालन रामनयन यादव ने किया।

Azamgarh

Apr 17 2024, 18:58

आजमगढ़:-फूलपुर नगर में निकाली गयी प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर नगर में बुधवार देर शाम को प्रभू श्रीराम की शोभा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी । इस दौरान जयश्रीराम के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा ।

देर शाम वही फूलपुर नगर के अचारी बाबा मंदिर से प्रभु श्रीराम की शोभा रथ यात्रा ऋषि जी के नेतृत्व में निकाली गई । प्रभु श्रीराम की शोभा रथ यात्रा को पूरे फूलपुर नगर में धूमधाम से भ्रमण कराया गया । जगह जगह प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गई । महिलाओं ने अपने अपने छतों से प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा किया । इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा । फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ लगे रहे ।

Azamgarh

Apr 17 2024, 18:52

आजमगढ़:-विजय यादव आइडियल पत्रकार संगठन जिला सचिव का जोरदार स्वागत

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी ग्राम निवासी युवा पत्रकार विजय यादव जिला सचिव आइडियल पत्रकार संगठन आजमगढ़ का चैत्र राम नवमी के पावन पर्व पर हड़वां गांव में एक कार्यक्रम के तहत में उपस्थित लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। अपने स्वागत से गद-गद जिला सचिव आइडियल पत्रकार संगठन विजय यादव नें कहा कि आप सम्मानित जन नें जो मेरा सम्मान किया है उसका मैं चिर ऋणी रहूंगा तथा जनता जनार्दन की समस्याओं को समाचार पत्रों के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने तथा उसके समाधान हेतु दिल से काम करता रहूगां।

इस अवसर पर बाबा विजय, भीम यादव, बृजेश प्रजापति, उदय भान ,द्वारिका प्रसाद, प्रमोद राजभर, शंकर राजभर आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Apr 17 2024, 18:51

आजमगढ़:-वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन हड़वां गांव में रामनवमी के दिन नव कुवारी कन्याओं को कराया गया भोजन

डॉ एसके यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)।दीदारगंज क्षेत्र के बरदह बूढ़नपुर मार्ग स्थित पल्थी बाजार से डेढ़ किमी पूरब हड़वां गांव स्थित मां शीतल, मां विंध्वासिनी, तथा मां काली जी का नव्य भब्य दिब्य मंदिर है जहां पर वैसे तो प्रति दिन तीनों मां की पूजा होती है लेकिन शारदीय नव रात्र तथा वासंतिक नम रात्र में यहां मां का पूजन अर्चन करनें के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं यहां महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि प्रांतों के श्रद्धालु दर्शन पूजन हेतु आते हैं तथा मन्नतें मांगते हैं। बुधवार को दर्शन पूजन को भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा ।मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी बाबा विजय व पं0 चंद्रशेखर पांडे ने श्रद्धालुओं की उपस्थिती में वैदिक मंत्रोच्चार के बीज हवन पूजन कराया। इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई।

बाबा विजय ने नौ कुवारी कन्याओं का पद प्राक्षालन कर उनको भोजन कराया। तत्पश्चात दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की इस अवसर पर बाबा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते कहा कि हमें अपने धन तथा सम्पत्ति पर घमंड नहीं करना चाहिए। अगर आप को कोई एक थप्पड मारता है तो आप उसका जवाब मत दीजिए। जहां ज्ञान है वहां भूत प्रेत नहीं है। जहां अज्ञानता है व वहीं भूत प्रेत होते हैं जहां प्रेम नहीं वहीं कलह है वहां लक्ष्मी जी कभी भी वास नहीं करती हैं।

अपने माता पिता का पैर छूओ इसी में सब तीर्थ हैं। बाबा विजय गरीब कन्याओ की शादी अपने खर्च पर कराते हैं असहाय पीड़ितों की सेवा निरंतर करते चले आ रहे है ।स्वच्छ भारत मिशन में भी इनका कार्य सरासनीय है प्रति दिन अपने हाथों से मंदिर परिसर तथा गांव के रास्ते की साफ-सफाई झाड़ू लगाकर करते है इस अवसर पर भीम यादव, राजेश यादव, जियालाल यादव, उदय भान गुप्ता, जय मूरत ,बृजेश प्रजापति प्रमोद राजभर, पूरन चंद राजभर ,मुंटी राजभर, आकाश राजभर, दुर्बली प्रजापति आदि सेवादार उपस्थित थे।

Azamgarh

Apr 17 2024, 18:37

आजमगढ़:-सैयद तकिब अहमद पहले प्रयास में बने आइएएस, करेंगे देश सेवा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी सैयद तालिब अहमद पुत्र जफर अब्बास ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।उन्होंने 677 वीं रैंक प्राप्त की है।तालिब की इस सफलता से घर परिवार के साथ गांव के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्राराभिक शिक्षा महाराष्ट्र में हुई है।

उन्होंने जामिया मिल्लिया दिल्ली में कोचिंग किया बीटेक आईटी की डिग्री हासिल करने के बाद से ही वह लगातार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गया था।इसके लिए मुंबई में रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और चाचा को देते हुए सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्रेरणा से ही वह पहले ही प्रयास में सफल हो सका।

सिविल सेवा में चयन होने पर गांव के अली कौसर,मुंसी रज़ा,इब्ने हसन मुहम्मद सादिक,अनवर अहमद शमीम हैदर,ज़फ़र अब्बास, जाफर रज़ा,मास्टर नजमी,कायम रज़ा,प्रधान पति सभाजीत, उमाकांत पाठक,राम अचल मौर्य, हीरा जायसवाल,राजनाथ चौहान, हरि यादव चंदवा,दयाराम यादव, अवध यादव आदि ने बधाई दी है।